bhedaghat

bhedaghat
भेड़ाघाट

Friday, March 21, 2014

रंगपंचमी जुलूस में नेता गले मिले, उड़ाया गुलाल

भोपाल। भोपाल शहर में रंगपंचमी की धूमधाम रही। नए और पुराने शहर दोनों स्थानों पर जुलूस निकाले गए। पुराने शहर में नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गले मिलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। सेंट्रल स्कूल में त्योहार के बाद भी परीक्षा रखी गई जिससे बच्चे परेशान हुए। राजधानी में रंगों का विशेष पर्व रंगपंचमी शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शहरभर में करीब 6 बड़े जुलूस निकाले गए। श्री हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले सुभाष चौक से चल समारोह निकाला गया। इसकी अगुवाई समिति के संरक्षक पंडित ओम मेहता ने की। नया भोपाल त्योहार उत्सव समिति के बैनर तले दुर्गा मार्केट शाहपुरा से जुलूस निकाला गया। अन्ना नगर, कोलार और भेल में भी टोलियां निकलीं। पुलिस रही मुस्तैद रंगपंचमी पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहरभर में करीब 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। एसपी नॉर्थ अरविंद सक्सेना के मुताबिक, पुलिस ने लगातार ऐसे स्थलों पर गश्त की, जहां गडबड़ी की आशंका बनी रहती है। नए शहर में नेहरू नगर से युवकों ने जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ न्यू मार्केट पहुंचा। इसी तरह पुराने शहर में हिंदू उत्सव समिति ने रंगपंचमी का जुलूस निकाला जिसके सोमवारा पहुंचने पर टैंकर से पानी की बौछार की गई। पुराने शहर के जुलूस में ऊंट औऱ बैंडबाजे भी चल रहे थे। रंगपंचमी जुलूस में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू, बीजेपी की जिला अध्यक्ष आलोक शर्मा, भगवानदास सबनानी, विष्णु राठौर, कांग्रेस नेता गोविंद गोयल, ईश्वर सिंह चौहान आदि शामिल हुए। रंगपंचमी पर भी परीक्षाएं हुईं रंगपंचमी पर सरकारी छुट्टी के चलते शासकीय दफ्तर बंद थे लेकिन सेंट्रल स्कूल में घोषित परीक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूल लगे। इससे सुबह बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हुई। 80 पार गौर ने मारे ठुमके 80 के पार गौर साब ने रंगपंचमी पर खूब ठुमके मारे। उसके बाद रथ पर सवार होकर मुस्कराते, रंग उड़ाते अपने क्षेत्र में निकले। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री मौके की नजाकत को देखते हुए हर रंग में ढलने का हुनर जानते हैं। उम्र 80 के पार हो चुकी है, लेकिन जिंदगी को अपने अंदाज में जीते हैं। रंगपंचमी के मौके पर जब उनके विधानसभा क्षेत्र यानी भेल की जनता 74 बंगला स्थित उनके बंगले पर पहुंची, तब उन्होंने बगैर कोई ना-नुकुर के रंग खेला। उन्होंने फिल्मी गीतों और फागों पर ठुमके भी लगाए। इसके बाद गौर साब भानपुर पहुंचे। यहां पूर्व पार्षद तुलसा वर्मा ने रंगपंचमी का आयोजन किया था। यहां से एक भव्य जुलूस निकाला गया। इसमें गृहमंत्री जी को रथ पर बैठाया गया। जुलूस भानपुर ब्रिज से शुरू होकर दशहरा मैदान तक आया। यहां भी गौर साब अपने कार्यकर्ताओं के संग खूब मस्ती की।

No comments:

Post a Comment