bhedaghat

bhedaghat
भेड़ाघाट

Tuesday, January 11, 2011

राजनीति का सहारा

खूबसूरत रूसी जासूस एना चैपमैन अब प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन की राजनीतिक पार्टी में शामिल होने जा रही हैं। चैपमैन को पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रशिया पॉलिटिकल पार्टी की युवा इकाई का प्रमुख बनाया जा रहा है। इन्हें मास्को में मोलोडाया ग्वार्डिया (युवा रक्षक, जो कि पुतिन की पार्टी का यूथ विंग है) कांग्रेस का प्रमुख बनाया जाएगा। पार्टी से जुड़ कर चैपमैन युवा देशभक्तों और उद्योगपतियों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगी। इससे पहले २८ वर्षीय चैपमैन को इसी साल जून में अमेरिका में जासूसी कांड में पकड़े जाने के बाद वहां से निर्वासित कर दिया गया था। चैपमैन अमेरिका में विदेशी मामलों से जुड़े मुद्दों और खास कर रूसी और अमेरिकी ऐम्बेसी से जुड़े मुद्दों की जासूसी कर रही थी। अमेरिका में पुलिस से बचने के लिए वह न्यूयार्क में रियल एस्टेट का कारोबार करती थी।
अमेरिका से निकाले जाने के बाद चैपमैन अपने नौ साथियों के साथ रूस आ गयीं। रूस के प्रधानमंत्री ने इन नौ जासूसों के समर्थन में कहा था कि उन्हें रूस में महत्वपूर्ण काम दिया जाएगा। इस खूबसूरत जासूस पर ये आरोप लगते आये हैं कि अपनी सुन्दर काया का इस्तेमाल करना इन्हें बखूबी आता है। ये बात सच भी लगती है। रशियन जेम्स बांड के नाम से फेमस एना चैपमैन को पिछले दिनों मैक्जिम पत्रिका के कवर पेज पर हाथ में रिवॉल्वर लेकर लिंगरीज का प्रचार करते देखा गया। ताजा खबरों के अनुसार अमेरिकी हॉट मैगजीन प्लेब्वाय के जनवरी के अंक में चैपमैन की नग्न तस्वीरें प्रदर्शित होंगी।

No comments:

Post a Comment