bhedaghat

bhedaghat
भेड़ाघाट

Friday, March 12, 2010

भ्रष्ट अधिकारियों के बारे में पढि़ए सनसनी खेज पर्चा

शिवराजसिंह सरकार के सामने आईएएस अधिकारियों की संपत्ति एवं उनके अवैध संबंधों को लेकर एक नया संकट खड़ा हो गया है।

वल्लभ भवन में पर्चे बंटे
हाल ही में वल्लभ भवन में आईएएस अधिकारियों के अवैध संबंधों को लेकर एक पर्चा जारी हुआ, जिसमें आईएएस अधिकारियों की पोल खोली गई है। इन पर्चो में आईएएस अधिकारियों की रंगरैलियों के किस्से दिए गए हैं। इन किस्सों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी तरह हाल ही में एक और पर्चा विधानसभा में जारी हुआ है, जिसमें 135 आईएएस अधिकारियों की अवैध संपत्ति का वर्णन विस्तार से किया गया है।

ऐसा लगता है कि होली के अवसर पर इन अधिकारियों की पोल पट्टी खोलकर एक नया माहौल बनाया जा रहा है। देखना यह है कि अब सरकार इन पर्चो को लेकर क्या रवैया अपनाती है।

पर्चे में अधिकारियों की तीन श्रेणी बताई गई है जिसमें भ्रष्टों को श्रेणी नं. I, महाभ्रष्ट को श्रेणी नं. II तथा अय्याश अफसरों को श्रेणी नं. III दी गई है। इनके नाम इस प्रकार हैं –

संदीप खन्ना 72 बैच श्रेणी नं.I–III, राकेश साहनी 72 बैच श्रेणी नं. II–III, जेमनी शर्मा 75 बैच श्रेणी नं. I–III, प्रशान्त मेहता 75 बैच श्रेणी नं. II–III, दिलीप मेहरा 75 बैच श्रेणी नं. I–III, उदय वर्मा 76 बैच श्रेणी नं. I, मलय राय 77 बैच श्रेणी नं. I, ओपी रावत 77 बैच श्रेणी नं. I, विश्वपाल द्विवेदी 77 बैच श्रेणी नं. I, सत्यप्रकाश 77 बैच श्रेणी नं. I–III, देवेन्द्र सिंघई 78 बैच श्रेणी नं. I, अरविन्द जोशी 79 बैच श्रेणी नं. II–III, स्वदीप सिंह 79 बैच श्रेणी नं.I, गोपाल कृष्ण 79 बैच श्रेणी नं. I–III, विमल जुल्की 79 बैच श्रेणी नं. II–III, टीनू जोशी 79 बैच श्रेणी नं.II–III, लवलीन कक्कड़ 79 बैच श्रेणी नं.I, इन्द्रनील दाणी 80 बैच श्रेणी नं.I, पुखराज गारू 80 बैच श्रेणी नं.II–III, प्रभूदयाल मीणा 80 बैच श्रेणी नं. I, स्वर्ण माला रावला 80 बैच श्रेणी नं.I–III, पी.के. दास 81 बैच श्रेणी नं. I, एम.एम. उपाध्याय 81 बैच श्रेणी नं. II–III, अजिता वाजपेयी 81 बैच श्रेणी नं. II–III, अमिता शर्मा 81 बैच श्रेणी नं. I–III, प्रवेश शर्मा 82 बैच श्रेणी नं. I–III, राकेश अग्रवाल 82 बैच श्रेणी नं. I, एस. आर. मोहंती 82 बैच श्रेणी नं. II–III,राघव चन्द्रा 82 बैच श्रेणी नं. II, देवराज विरदी 82 बैच श्रेणी नं.I, के सुरेश 82 बैच श्रेणी नं. 2, मनोज गोयल 83 बैच श्रेणी नं. 1, आर. के. स्वाई 84 बैच श्रेणी नं. II–III, जयदीप गोविन्द 84 बैच श्रेणी नं. I, सेवाराम 84 बैच श्रेणी नं. I, सुदेश कुमार 84 बैच श्रेणी नं. I, राघेश्याम जुलानियों 85 बैच श्रेणी नं. II , प्रभांशु कमल 85 बैच श्रेणी नं. I–III, अनिल श्रीवास्तव 85 बैच श्रेणी नं. II, के. के. सिंह 85 बैच श्रेणी नं. I, के.पी. सिंह 85 बैच श्रेणी नं. II, विनोद सेमबाल 85 बैच श्रेणी नं. I, एम.के. सिंह 85 बैच श्रेणी नं. II–III, अनिल जैन 86 बैच श्रेणी नं.I, पी. के. दास 86 बैच श्रेणी नं. II, राजगोपाल नायडू 86 बैच श्रेणी नं. II–III, जे.टी. इम्का 86 बैच श्रेणी नं. I, सलीना सिंह 86 बैच श्रेणी नं. II–III, मनोज झलानी 87 बैच श्रेणी नं. I, शिवा दुबे 87 बैच श्रेणी नं. II–III, प्रवीण कृष्ण 87 बैच श्रेणी नं. I, संजय सिंह 87 बैच श्रेणी नं. I, आर.के. चतुर्वेदी 87 बैच श्रेणी नं. I, अजय तिस्की 87 बैच श्रेणी नं. I, एम मोहन राव 87 बैच श्रेणी नं. II–III, गोरी सिंह 87 बैच श्रेणी नं. I, वसीम अख्तर 87 बैच श्रेणी नं. I, प्रवीण गर्ग 88 बैच श्रेणी नं. I, वीरा राणा 88 बैच श्रेणी नं. I, मो. सुलेमान 89 बैच श्रेणी नं. II–III, संजय वदोंपाध्याय 88 बैच श्रेणी नं. II–III, आशीष उपाध्याय 89 बैच श्रेणी नं. II–III, विनोद कुमार 89 बैच श्रेणी नं. I, टी धर्माराव 89 बैच श्रेणी नं. I–III, एस.डी. अग्रवाल 89 बैच श्रेणी नं. I, कोमल सिंह 89 बैच श्रेणी नं. I, राजेश राजौरा 90 बैच श्रेणी नं. II, एस.एन. मिश्रा 90 बैच श्रेणी नं. I, पंकजराग 90 बैच श्रेणी नं. I, अशोक शाह 90 बैच श्रेणी नं. I–III, एस.के. वेद 90 बैच श्रेणी नं. I, वी. एस. निरंजन 90 बैच श्रेणी नं. I, पी.के. पराशर 90 बैच श्रेणी नं. I, अल्की उपाध्याय 90 बैच श्रेणी नं. I–III, प्रमोद अग्रवाल 91 बैच श्रेणी नं. I, अशोक वर्णमाल 91 बैच श्रेणी नं. I, मनु श्रीवास्तव 91 बैच श्रेणी नं. I, सतीश मिश्रा 91 बैच श्रेणी नं. I, विश्वमोहन उपाध्याय 91 बैच श्रेणी नं. II–III, एम. के. वाशष्णे 91 बैच श्रेणी नं. I, अरूण तिवारी 91 बैच श्रेणी नं. II, एस.के. मिश्रा 91 बैच श्रेणी नं. I, पंकज अग्रवाल 92 बैच श्रेणी नं. I, गुप्ता 92 बैच श्रेणी नं. II–III, बीएन कान्ताराव 92 बैच श्रेणी नं. I, कल्पना श्रीवास्तव 92 बैच श्रेणी नं. I, श्रीवास्तव 92 बैच श्रेणी नं. I, गौतम 92 बैच श्रेणी नं. I, अरूण पाण्डे 92 बैच श्रेणी नं. II–III, बी.के. बाथम 92 बैच श्रेणी नं. II–III, नीरज मंडलोई 93 बैच श्रेणी नं. I, अनुपम राजन 93 बैच श्रेणी नं. II, अनिरूद्ध मुखर्जी 93 बैच श्रेणी नं. I, देवनी मुखर्जी 93 बैच श्रेणी नं.I, अन्जू बघेल 93 बैच श्रेणी नं. II , एस.वी. सिंह 93 बैच श्रेणी नं. II, राकेश श्रीवास्तव 93 बैच श्रेणी नं. I, अरूण भट्ट 93 बैच श्रेणी नं. I, संजय शुक्ला 94 बैच श्रेणी नं. II–III, विवेक अग्रवाल 94 बैच श्रेणी नं. II , हरि रंजन राव 94 बैच श्रेणी नं. I–III, शेखर शुक्ला 94 बैच श्रेणी नं. I, मनीष श्रीवास्तव 95 बैच श्रेणी नं. II, एस.के. पाल 94 बैच श्रेणी नं.I, अमित राठौर 96 बैच श्रेणी नं. I, उमाकान्त उमराव 96 बैच श्रेणी नं. I, सिंह 97 बैच श्रेणी नं. I, एम. गीता 97 बैच श्रेणी नं. III, सुखवीर सिंह 97 बैच श्रेणी नं.I, गुलशन 97 बैच श्रेणी नं. I, आकाश त्रिपाठी 98 बैच श्रेणी नं. II–III, मुकेश गुप्ता 98 बैच श्रेणी नं. I, निकुंज श्रीवास्तव 98 बैच श्रेणी नं. II, के.पी. राही 98 बैच श्रेणी नं. II, पवन शर्मा 98 बैच श्रेणी नं. II, ई रमेश कुमार 99 बैच श्रेणी नं. II, केदार शर्मा 99 बैच श्रेणी नं. II, शोभित जैन 2000 बैच श्रेणी नं. II, विवेक पोडवाल 2000 बैच श्रेणी नं. II–III, संदीप यादव 2000 बैच श्रेणी नं. I, ए.के. सिंह 2000 बैच श्रेणी नं. II–III, नवनीत कौठारी 2001 बैच श्रेणी नं. I, अखलेश श्रीवास्तव 2001 बैच श्रेणी नं. II, निशाद वडबडे 2003 बैच श्रेणी नं. I–III।

No comments:

Post a Comment